ग्वालियर के लक्ष्मण तलैया पर रात अंधेरे में बढ़ रहा चोरों का आतंक, एक व्यक्ति की एक्टिवा हुई चोरी

ग्वालियर। लक्ष्मण तलैया क्षेत्र में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात यहां एक व्यक्ति की होंडा एक्टिवा (स्कूटर) घर के बाहर से चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
वाहन मालिक ने सुबह उठकर जब स्कूटर नहीं देखा तो आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
वहीं स्थानीय लोगों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि रात्रिकालीन पुलिस गश्त नाममात्र की होती है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए और नियमित पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि आमजन सुरक्षित महसूस कर सकें।
CATEGORIES मध्य प्रदेश