ग्वालियर में इंटर स्टेट बदमाश का एनकाउंटर, बदमाश की फायरिंग से पुलिसकर्मी गंभीर घायल

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मंगलवार की सुबह पुलिस ने इंटर स्टेट बदमाश कौशल गुर्जर को पकड़ लिया है। शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस ने बदमाश को पकड़ा है, डबरा ,दतिया से लेकर राजस्थान के अजमेर तक लूट और डकैती के कई मामलों में यह बदमाश फरार था। आपको बता दें कि यह बदमाश उज्जैन में 18 लाख की लूट के केस में भी फरार था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश ग्वालियर में छिपा हुआ है। जिसके बाद मंगलवार को जब पुलिस बदमाश को पकड़ने पहुंची तो उसने फायरिंग कर दी, इस फायरिंग में क्राइम ब्रांच का जवान भी घायल हुआ है।
कंपू थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कैंसर पहाड़ी पर घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है ,पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश