ग्वालियर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ऐसा क्या हुआ कि भूरी ने दुखी होकर बेरिकेड्स में दे मारा सिर, देखें वीडियो

ग्वालियर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ऐसा क्या हुआ कि भूरी ने दुखी होकर बेरिकेड्स में दे मारा सिर, देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आईएसबीटी बस स्टैंड के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने डबरा निवासी विधवा महिला भूरी खान अपने 5 वर्षीय बच्चे के साथ पहुंची। महिला का आरोप है कि 2022 में उसके पति सलमान खान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और बाद में बीमारी के चलते उसके दो बच्चों की भी मृत्यु हो गई।

मुख्यमंत्री ने भोपाल में जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान उसे 20 लाख रुपये मुआवजे का आश्वासन दिया था और ग्वालियर पुलिस से संपर्क करने को कहा था। लेकिन महिला का कहना है कि पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही और थाने से भगा देती है।

शनिवार को जब वह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची तो पुलिस ने मिलने नहीं दिया, जिससे नाराज़ होकर उसने अपना सिर बैरिकेड पर मार लिया। महिला अब सरकार से मुआवज़े की राशि दिलवाने की मांग कर रही है ताकि वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )