मुरैना में जमीनी विवाद में फायरिंग, युवक को लगी गोली हालत गंभीर

मुरैना में जमीनी विवाद में फायरिंग, युवक को लगी गोली हालत गंभीर

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जमीनी विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, घटना गुरुवार देर रात की है घायल युवक को जौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल की पहचान रविंद्र सिंह गुर्जर के रूप में हुई है। रविन्द्र बुढ़ावली का रहने वाला है और वार्ड 18 में वर्तमान में रहता है।

रविंद्र ने बताया है कि ताऊ के लड़के के घर खाना खाने रविंद्र जा रहा था तभी रास्ते में उसे नरेंद्र, अनिल और बृजेश गुर्जर मिल गए और उस पर हमला कर दिया और फायरिंग की है।

जिसमें रविंद्र के हाथ में गोली लग गई है। तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया बताया जा रहा है रविंद्र सिंह और आरोपियों के बीच एक सरकारी प्लॉट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )