मुरैना में बदमाशों का आतंक, बेटी से छेड़छाड़ का विरोध किया तो बेहोश होने तक पिता को पीटा पैरों को पत्थर से कुचला

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बैरियर चौराहा पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। रामबरन कुशवाह पंचर की दुकान चलाते हैं। रामबरन के साथ चार युवकों ने जमकर मारपीट की है बताया जा रहा है की बेटी से छेड़छाड़ और उसके बाद हुए विवाद की रंजिश के चलते यह मारपीट की गई है।
इस घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बदमाशों ने रामबरन के पैर पर पत्थर पटक दिए, बदमाश रामबरन को जब तक पीटते रहे तब तक वह बेहोश नहीं हो गया।
बताया जा रहा है कि चारों बदमाशों ने रामबरन की बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी जिस का उसने विरोध किया था। इस घटना के दौरान एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश