MP का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 26 दिन तक ठगों के चंगुल में रहे स्वामी सुप्रदिप्तानंद, गंवाए ढाई करोड़

MP का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 26 दिन तक ठगों के चंगुल में रहे स्वामी सुप्रदिप्तानंद, गंवाए ढाई करोड़

ग्वालियर। शहर में मध्य प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। जहां ठगों ने”रामकृष्ण मिशन आश्रम” के सचिव सुप्रदिप्तानंद स्वामी को 26 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा और 2 करोड़ 52 लाख ठग लिए। सुप्रदिप्तानंद स्वामी की शिकायत पर ग्वालियर साइबर क्राइम ने अज्ञात ठगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वीओ- साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार लोगों के बीच जागरुकता फैला रही है.. लेकिन बावजूद इसके प्रबुद्ध और शिक्षित लोग इसके शिकार हो रहे हैं.. ऐसा ही एक अब तक की सबसे बड़ी ठगी का मामला सामने आया है,जहां ठगों ने ग्वालियर थाटीपुर स्थित “रामकृष्ण मिशन आश्रम” के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद को ठगों ने वीडियो कॉल कर 26 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा और इस दौरान ठगों को देशभर के अलग-अलग बैंक खातों से 2 करोड़ 52 लाख रुपए ट्रांसफर कराए गए..शातिर ठगों ने नासिक पुलिस का अफसर बनकर स्वामी सुप्रदिप्तानंद को व्हाट्सएप कॉल किया और नरेश गोयल मनी लांड्रिंग केस में फंसा बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया…ठगों का पहला कॉल 17 मार्च को आया और 11 अप्रैल तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया और पैसे ट्रांसफर करवाते रहे..वहीं अब इस मामले में ग्वालियर पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात ठगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट का अब तक का ये सबसे बड़ा मामला ग्वालियर का है। इस मामले में क्राइम ब्रांच जांच में जुट गई है…रामकृष्ण मिशन आश्रम सबसे बड़ी संस्था है, जिसे सबसे ज्यादा फॉरेन से फंडिंग होती है ऐसे में आश्रम के सचिव की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं… कैसे वह ठगों के जाल में फंस गए और अब मीडिया दूरी बनाए हुए हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )