ग्वालियर में लेडीज ब्यूटी पार्लर पर मेकअप कराने पहुंच गए शराबी, मना करने पर जमकर किया हंगामा

ग्वालियर में लेडीज ब्यूटी पार्लर पर मेकअप कराने पहुंच गए शराबी, मना करने पर जमकर किया हंगामा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नशे की हालत में चार लोग शराब पीकर लेडिस ब्यूटी पार्लर के सामने पहुंच गए, इसके बाद पार्लर संचालिका महिला से विवाद करने लगे और कहने लगे कि तुम्हारे यहां पर हमें मेकअप करवाना है, जब महिला ने कहा कि यह तो लेडिस पार्लर है पुरुष यहां पर नहीं आ सकते इसके बाद आरोपियों ने विवाद करना शुरू कर दिया और पार्लर संचालिका के पति के साथ मारपीट की है।

यह घटना सिरोल थाना क्षेत्र की है, आपको बता दें कि मेहरा कॉलोनी में रहने वाले लाल सिंह जाटव ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने सिरौल थाना पुलिस को बताया कि फूटी कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर उनकी पत्नी चलाती है, रात को चार लोग ब्यूटी पार्लर पर आ गए और मेकअप करने की जिद कर रहे थे। मना करने पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और गाली दे रहे थे फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )