ग्वालियर जेल में दुष्कर्म के आरोपी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, किया चक्काजाम

ग्वालियर जेल में दुष्कर्म के आरोपी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, किया चक्काजाम

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की केंद्रीय जेल में बंद दबोह जिले के कैदी की अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गई। परिजन जब जमानत मिलने पर लेने पहुँचे तो मौत की खबर से हंगामा कर दिया और जेल प्रबंधन पर जान मारने का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की हैं। दरअसल ग्वालियर केंद्रीय जेल में बंद दबोह जिला निवासी मनोज यादव पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म के मामले में 7 साल से बंद था।

परिजनों ने न्यायालय में जमानत के लिए अपील की थी। 7 साल बाद बुधवार को न्यायालय ने जेल में बंद मनोज यादव को जमानत दी थी, जमानत मिलने के बाद परिजन बुधवार को जेल से लेने गए थे। लेकिन न्यायालय से परवाना समय पर नहीं पहुँचा और शाम होने के कारण जेल में बंद मनोज को नहीं छोड़ा गया और सुबह छोड़ने की बात कह कर परिजनों को जाने के लिए कह दिया। सुबह गुरुवार को जब परिजन लेने गए तो जेल प्रबंधन में मनोज की अचानक स्वास्थ खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी उन्होंने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने जेल के बाहर हंगामा कर जेल प्रबंधन पर जान से मारने का आरोप लगाया है।

वहीं जेल प्रबंधन का कहना हैं की देर रात 3 बजे मनोज की तबियत बिगड़ने के कारण जेल में मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने उसे जयारोग्य चिकित्सालय में रैफर किया था। रास्ते में बंदी मनोज की मौत हो गई और डॉक्टरों ने जांच कर मनोज को मृत घोषित कर दिया, मनोज की मौत संभवत हार्ट अटैक आने से होना बताया गया है। लेकिन मृत मनोज के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है और चंद्रबदनी नाका पर चक्का जाम कर दिया था।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )