कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर कांग्रेस ने ग्वालियर के फूल बाग पर दिया धरना, महिला नेत्रियों का किया सम्मान

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिए गए विवादित बयान और जनता को भिखारी संबोधित किए जाने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रही है. आज कांग्रेस नेताओं ने ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर धरना देते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिए गए दिए गए उनके बयान पर माफी मांगने की मांग को लेकर धरना देते हुए राज्यपाल के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया।
उनका कहना है कि चुनाव के वक्त जनता से बड़े-बड़े वादे करने के बाद अब जनता को अपमानित करने का काम बीजेपी और उसके नेता कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।
धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा कांग्रेस विधायक डॉक्टर सतीश सिकरवार, विधायक सुरेश राजे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता यहां मौजूद रहे. महिला दिवस होने के कारण धरना स्थल पर कांग्रेस की महिला नेत्रियों का सम्मान भी किया गया।