ग्वालियर के रविदास नगर में हलवाई को रोककर पीटा, दौड़ाया फिर गर्दन में सूजा मारकर की हत्या

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक युवक की पुरानी रंजीश के चलते पड़ोसी ने दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी हत्या कर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस को हत्या की सूचना कर मृतक बॉडी को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर हत्या की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रविदास नगर में रहने वाला जुगराज सिंह भदौरिया हलवाई का काम करता है उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर पड़ोसी कृष्णा चौहान रहता है।
उन दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चला आ रहा है। मंगलवार को जब जुगराज सिंह भदौरिया अपने घर से चाय पीकर बाइक से बाहर निकाला तो घर से 50 कदम की दूरी पर उसे पड़ोसी कृष्ण चौहान मिल गया। जिसने उसे गाली गलौज देना शुरू कर दिया। जब उसकी गाली गलौज का विरोध किया तो उसने धारदार सूजा निकाल कर उस पर हमला बोल दिया। सूजे के हमले से जुगराज घायल हो गया उसे जमीन पर पड़ा देख आरोपी फरार हो गया।
घटना का पता चलते ही परिवार के लोग उसे लेकर जयरोग्य अस्पताल पहुँचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या की वजह पैसे का लेनदेन है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।