यह कैसा जीर्णोद्धार ? लक्ष्मण तलैया की हजारों मछलियों ने तड़पकर तोड़ा दम, कौन है जिम्मेदार ?

यह कैसा जीर्णोद्धार ? लक्ष्मण तलैया की हजारों मछलियों ने तड़पकर तोड़ा दम, कौन है जिम्मेदार ?

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में वार्ड क्रमांक 33 में लक्ष्मण तलैया जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है, आपको बता दें कि इसका भूमि पूजन ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने किया था। यहां पर एक करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य किया जा रहा है और लक्ष्मण तलैया को टूरिस्ट प्लेस बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान लक्ष्मण तलैया तालाब का पानी भी खाली कर दिया गया।

लेकिन जिम्मेदारों ने मछलियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की, इस तालाब में हजारों की संख्या में मछलियां मौजूद थी। लेकिन उनको संरक्षित करने का कार्य नहीं किया गया और पहले शिकारियों ने मछलियों को बेचने के लिए बाहर निकाल दिया। इसके बाद भी हजारों की संख्या में छोटी मछली अंदर रह गईं थी।

जो लक्ष्मण तलैया में पानी की कमी और कीचड़ होने की वजह से तड़प – तड़प कर मार रही हैं। लक्ष्मण तलैया तालाब में इस समय जेसीबी मशीन भी कार्य कर रही है, लेकिन मछलियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई और तड़प – तड़प कर मछलियां लगातार दम तोड़ रही हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )