स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, पांच युवतियों में दो रशियन गर्ल्स और पांच युवक गिरफ्तार

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शनिवार की रात को पुलिस ने दा थाई स्पा सेंटर पर छापा मारा है। इस दौरान पुलिस को पांच युवतियों और पांच युवक आपत्तिजनक हालत में मिले हैं, पांच युवतियों में दो रशियन गर्ल्स बताई जा रही हैं। यह घटना जमोड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले नाग मंदिर के पास की है, पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है और पकड़े गए आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार इस स्पा सेंटर में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद पुलिस टीम को स्पा सेंटर पर भेजा गया, यहां से कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पांच युवतियां शामिल हैं। इनमें दो युवती रूस की रहने वाली है पुलिस आगे की जांच कर रही है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश