शिवाय अपहरण कांड के मुख्य आरोपी ने पुलिस को देखकर चलाई थी गोली, जवाबी फायरिंग में बदमाश हुआ घायल

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हुए शिवाय गुप्ता अपहरण कांड का मुख्य बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बदमाश के पास के एक हथियार भी बरामद किया है, जिससे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी दरअसल ग्वालियर के मुरार थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवाय गुप्ता अपहरण कांड का मुख्य बदमाश जिसने मां की आंख में मिर्ची झुक कर बच्चों का अपहरण किया था। वह ग्वालियर जिले के तिगरा थाना क्षेत्र के जंगलों के पास देखा गया है और वह ग्वालियर से फरार होने के फिराक में घूम रहा है।
मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और बदमाश भोला गुर्जर को पुलिस को आत्म समर्पण करने के लिए बोला लेकिन बदमाश भोला गुर्जर ने पुलिस को देखते ही पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की पुलिस की फायरिंग में गोली बदमाश के पैर में लगी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश भोला गुर्जर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
भोला गुर्जर के पास से पुलिस पर फायरिंग करने वाला हथियार भी बरामद कर जप्त किया है, फिलहाल पुलिस घायल बदमाश भोला गुर्जर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा कर निगरानी में लिए हुए हैं