ग्वालियर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने घर में घुसा था प्रेमी, परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ा, उतार दिया मौत के घाट

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार इलाके में एक युवक की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक युवक शिवपुरी जिले का रहने वाला था और बताया गया है कि वह भितरवार इलाके के सर्वा गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को देख लिया और फिर युवक को रस्सीयों से बांधकर उसकी जमकर पिटाई लगाई बाद में युवक के जीजा को फोन करके मामले की जानकारी दी और मृतक का जीजा जब घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया पूरे मामले में भितरवार थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र के सर्वा गांव का है. शिवपुरी जिले के बरुआ गाँव का रहने वाला गजेंद्र सिंह बघेल बीती शाम अपने रिश्तेदारों के यहां गाँव में आया हुआ था तभी उसकी पीट पीट कर हत्या की गई है. मृतक के जीजा भारत बघेल का कहना है कि उनके पास फोन आया था कि गजेंद्र को लेकर जाओ और जब वह वहां पहुंचे तो गजेंद्र लहूलुहान रस्सीयों से बँधा हुआ पड़ा था। उसके शरीर पर लाठी और फरसे से पीटे जाने के निशान थे हमने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी थी और डायल हंड्रेड से घायल युवक को अस्पताल लेकर गए थे जहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया था और ग्वालियर में उसे मृत घोषित किया गया।
मृतक के जीजा ने सर्वा निवासी रत्न सिंह बघेल, गजेंद्र बघेल और नरोत्तम बघेल पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन का कहना है कि मृतक युवक रिश्तेदारी में आया था और रास्ते से निकलने पर उसे पकड़कर उसके साथ मारपीट की गई है.पहले भी यह लोग उसके साथ मारपीट कर चुके हैं हमारी मांग है कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करें नहीं तो हम चक्का जाम करेंगे. तो वही पुलिस का कहना है कि डायल हंड्रेड पर युवक के घायल होने की सूचना आई थी तत्काल उसे अस्पताल भिजवाया गया था और फिर ग्वालियर के लिए रेफर किया गया था. ग्वालियर में युवक की मौत हुई है. पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि युवक के सर्वा गांव की एक लड़की से संबंध थे और जब इस बात की जानकारी लड़की के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की है. अभी मृतक पक्ष से कोई FIR कराने नहीं आया है पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है.