ग्वालियर में कांग्रेस नेताओं ने फूलबाग चौराहा पर अपने हाथों में बेड़ियां जकड़ कर किया विरोध प्रदर्शन

ग्वालियर में कांग्रेस नेताओं ने फूलबाग चौराहा पर अपने हाथों में बेड़ियां जकड़ कर किया विरोध प्रदर्शन

ग्वालियर। अमेरिका द्वारा भारतीयों पर आतंकी जैसा अमानवीय व्यवहार किये जाने और मोदी सरकार के विदेश मंत्रालय की भारतीय लोगों के प्रति निष्क्रियता और उदासीनता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में आज कांग्रेस नेताओं ने फूल बाग चौराहे पर अपने हाथों में बेड़ियाँ जकड़ कर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान के बेटों का अपमान किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा, जिस तरह से अमेरिका से हाथ में हथकड़ियां लगाकर हमारे बेटों को हिंदुस्तान वापस भेजा जा रहा है वह पूरी तरह से निंदनीय है.

केंद्र सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए था कि जिस तरह हमारे देश के बच्चे भारत से गए थे उसी तरह उनकी वापसी भी सकुशल कराई जाए. हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार हमारे बच्चों की ससम्मान वापसी कराए. पूरी कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए अपना विरोध जताया है और अगर सुनवाई नहीं होती है तो आगे आंदोलन तेज किया जाएगा. ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा समेत अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी यहां मौजूद रहे।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )