ग्वालियर में एक ही युवक ने दो अलग-अलग स्थान पर की फायरिंग, वीडियो वायरल

ग्वालियर में एक ही युवक ने दो अलग-अलग स्थान पर की फायरिंग, वीडियो वायरल

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में फायरिंग करने का शौक और सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर पाने के चक्कर में वीडियो अपलोड करने का क्रेज युवाओं में लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक ही युवक दो अलग-अलग स्थानो पर खड़ा होकर हवाई फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है और दूसरा युवक फायरिंग करने वाले युवक का वीडियो बना रहा है।

यहां वायरल वीडियो शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र के 12 बीघा का होना बताया जा रहा है। जब यहां वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए एक पुलिस टीम को वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की तलाश कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )