ग्वालियर में पोहा कारोबारी से दिनदहाड़े लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक पोहा कारोबारी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और एक्सीडेंट का आरोप लगाते हुए कारोबारी स्कूटर लूटकर फरार हो गए। जिसकी डिक्की में 1 लाख 65 हजार रुपए रखे हुए थे। कारोबारी अपनी दुकान को बंद कर घर वापस जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगलना शुरू कर दिया है। वही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल बहोडापुर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर मंदिर के पास घघोई कॉलोनी के रहने वाले 57 साल के राम किशन गुप्ता पोहा कारोबारी हैं।
उनकी दाल बाजार में उमा ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। वहां शुक्रवार रात 9 बजे अपनी फर्म की दुकान का ताला डालकर भुगतान का आया कैश लगभग 1 लाख 65 हजार रुपए स्कूटर की डिक्की में डालकर घर के लिए रवाना हुए थे। जब वहां लक्ष्मण तलैया की तरफ पहुंचे ही थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनको ओवरटेक कर रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। बाइक सवारों ने आरोप लगाया कि वह अभी पीछे उनके साथी का एक्सीडेंट करके आए है। उसे गाड़ी में लगाने और एक तरफ खड़े होने के लिए कहा। इसके बाद एक बाइक सवार उतरा और एक्टिवा स्टार्ट कर भगा ले गया।
जबकि बाइक सवार दो बदमाश भी वहां से फरार हो गए। जिसकी सूचना कारोबारी ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला। वही पुलिस ने तत्काल शहर में नाकाबंदी कर बाइक सवार बदमाशों और कारोबारी से लूटे गए स्कूटर की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस में कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार तीनों बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।