ग्वालियर के डबरा में बिरयानी के पैसे मांगने पर ठेला संचालक के साथ बदमाशों ने की मारपीट

ग्वालियर के डबरा में बिरयानी के पैसे मांगने पर ठेला संचालक के साथ बदमाशों ने की मारपीट

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा इलाके में बिरयानी का ठेला लगाने वाले ठेला संचालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। ठेला संचालक का दोष सिर्फ इतना था कि उसने बिरयानी के पैसे मांग लिए थे। इसी से खफा बिरयानी खाने वालों ने एक राय होकर लाठी डंडों से उसे सड़क पर पटक कर मारपीट कर दी। मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल डबरा थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास शकील खान बिरयानी का ठेला लगाता है।

बीते रोज इकरार खान, अभिषेक, व दो अन्य लोग आए और बिरयानी खाकर जाने लगे। जब ठेला संचालक ने बिरयानी के पैसे मांगे तो आरोपियों ने एक राय होकर उसकी लाठी डंडों से मारपीट कर दी । जब ठेला संचालक की आरोपी युवक मारपीट कर रहे थे, तभी किसी ने चुपचाप से वीडियो बनाकर, वायरल कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )