सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की मुरार पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ लूट चोरी मारपीट के फिलहाल 17 मामलों का खुलासा हुआ है। इस बदमाश ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों देशी कट्टा और आधिया के साथ फोटो भी खींचा था और उसे सोशल मीडिया पर डालकर सनसनी फैलाई थी। पुलिस को सूचना मिली कि ईसाई कब्रिस्तान के पास जडे़रूआ बांध रोड पर एक लड़का अवैध हथियार लेकर खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस ने उसे घेराबंदी करके पकड़ लिया।
जब पुलिस ने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम निष्कर्ष करन बताया तब पता लगा कि इसके खिलाफ शहर के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। यह युवक शिंदे की छावनी के कमल सिंह का बाग इलाके में रहता है।
उसकी तलाशी लेने पर 315 बोर का लोडेड कट्टा उसे जप्त किया गया। कुछ दिन पहले ही इस बदमाश ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ अपने फोटो अपलोड किए थे। इसके खिलाफ इंदरगंज, कंपू, झांसी रोड ,गिरवाई और विश्वविद्यालय थाने में 17 मामला दर्ज बताए गए हैं।