ग्वालियर में गणतंत्र दिवस से पहले शराब की तस्करी पर छापेमारी, 1.27 लाख की शराब जब्त

ग्वालियर में गणतंत्र दिवस से पहले शराब की तस्करी पर छापेमारी, 1.27 लाख की शराब जब्त

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में शराब तस्कर अवैध शराब तस्करी के लिए अलग-अलग पेंतरे अपना रहे हैं ,तो वहीं पुलिस से बचने के लिए तस्कर घरों में अवैध शराब का भंडार करके शराब सप्लाई कर रहे हैं. इस बीच ग्वालियर थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर छापा मार कार्रवाई करते हुए एक घर से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई अंग्रेजी शराब जप्त की है. हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची शराब तस्कर मौके से फरार हो चुके थे जिस पर पुलिस ने शराब को विधिवत जब्त कर तस्करों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के गोशपुरा नंबर वन के बनियापाड़ा इलाके में अवैध शराब बिक्री की सूचना पुलिस को मिल रही थी देर रात ग्वालियर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो यहां मुकेश गुप्ता के मकान से पुलिस ने करीबन 80 बियर की केन और 180 लीटर अंग्रेजी शराब मौक़े से जब्त की है।

हालांकि शराब तस्कर मुकेश गुप्ता और उसका साथी अजय राजावत पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में दोनों शराब तस्करों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )