ग्वालियर में प्रॉपर्टी कारोबारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

ग्वालियर में प्रॉपर्टी कारोबारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के मुरार थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्रॉपर्टी कारोबारी और मैरिज गार्डन संचालक ने खुद को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अचानक कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो जब परिजन दौड़कर कमरे तक पहुंचे तो मृतक लहू लुहान फर्श पर पड़ा था। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया है।

दरअसल ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बाद गांव चौकी के पास रहने वाले उमेश यादव पुत्र प्रेम सिंह यादव उम्र 35 वर्ष का प्रॉपर्टी कारोबार है और वह मैरिज गार्डन भी संचालित करते हैं। सुबह उन्होंने अपने घर में खुद को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या की है। घटना के समय मृतक के बच्चे स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे और पत्नी किचन में थी तभी उन्होंने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर मुरार थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फोरेन्सिक एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

पुलिस को शुरुआती जांच पड़ताल में आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं लगा है।एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव इलाके में रहने वाले उमेश यादव नाम के व्यक्ति का शव उसके घर में लहूलुहान मिला है उन्होंने अपने लाइसेंसी हथियार से गोली मारकर आत्महत्या की है। शुरुआती जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया है और आत्महत्या के कारणों का पता लग रहे हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )