शादी का झांसा देकर दो बच्चों का पिता युवती के साथ 10 साल से कर रहा था दुष्कर्म

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक डॉक्टर को शादी का झांसा देकर उसके दोस्त ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। शादी के नाम पर बीते दस साल से आरोपी महिला डॉक्टर का शोषण कर रहा है और अब उसे पता चला है कि जिससे वह शादी के सपने संजोए बैठी है वह पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। इसका पता चलते ही पीडि़ता ने पन्ना पुलिस से शिकायत की। जिस पर पन्ना पुलिस ने जीरो पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया और घटना स्थल थाटीपुर थाना क्षेत्र का होने पर केस डायरी थाटीपुर थाने भेज दी है, जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल पन्ना जिले की रहने वाली 29 वर्षीय युवती डॉक्टर है। और अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ हैं। साल 2014 में वह ग्वालियर में डॉक्टरी की तैयारी करने आई थी, उस समय वह हॉस्टल की रूम मेट ने उसका मोबाइल नंबर अपने दोस्त पंकज धाकड़ को दे दिया। इसके बाद से पंकज उसे कॉल कर परेशान करने लगा। जब उसने उसे परेशान करने से मना किया तो पंकज ने उससे कहा कि वह एक बार उससे मिल ले तो वह उसे परेशान नहीं करेगा, जिस पर वह तैयार हो गई। जिसके बाद वह उसे लेकर थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने एक दोस्त के कमरे पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी ने उससे शादी का वादा किया और उसका शरीरक शोषण करता रहा। पीडि़ता ने बताया कि वर्ष 2017 में उसका एडमीशन मेडिकल कॉलेज में हो गया और वह सागर चली गई और वर्ष 2019 तक उनकी बातचीत नहीं हुई। वर्ष 2020 में जब उसका जन्मदिन था तो पंकज ने उसे विश किया और इसके बाद वह उससे मिलने आया तथा उसके साथ गलत काम किया।
इसके बाद वह खुद की जान देने की धमकी देकर उसे इमोशनली ब्लैकमेल करने लगा और उसका शोषण करता रहा। अभी जब उसकी एक मित्र से बातचीत हुई तो पता चला कि पंकज पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। इसका पता चलते ही उसने अपने स्तर पर पड़ताल की तो मामले की पुष्टि हुई तो पन्ना में पुलिस से शिकायत की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और केस डायरी ग्वालियर जिले के थाटीपुर थाना पुलिस को भेज दी जिसके बाद थाटीपुर पुलिस ने जांच कर आरोपी पंकज के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।