ग्वालियर में प्लॉट पर मकान बनाने को लेकर विवाद, छत पर बंदूक लेकर आ गया शख्स

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में प्लॉट पर मकान बनाने को लेकर हुए विवाद में झगड़े के बाद लाइसेंसी बंदूक से जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है घर की छत पर लाइसेंसी बंदूक लेकर पहुंचे व्यक्ति का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वायरल वीडियो में छत से फायरिंग करने का प्रयास किया गया है मामले की शिकायत पुलिस पर पहुंची तो पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। मामला ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीपी कॉलोनी स्थित आदित्य नगर का है यहां प्लॉट पर मकान बनाने को लेकर नाथू सिंह घुरैया द्वारा अपने अन्य साथियों की मदद से दूसरे पक्ष को रोकने का प्रयास किया गया।
गाली गलौज के बाद नाथू सिंह घुरैया अपने मकान की छत पर लाइसेंसी बंदूक लेकर पहुंच गया और फायरिंग करने का प्रयास किया वही दूसरा पक्ष भी वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, दूसरे पक्ष के जितेंद्र सिंह द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि प्लॉट पर विवाद को लेकर एक ही परिवार के ,
दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है, जिसका वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है। मामले की जानकारी मुरार थाना पुलिस को दी गई तो थाना प्रभारी द्वारा बताया गया है कि दोनों पक्षों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों ही पक्षों के खिलाफ 50-50 हजार की जमानत पर बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है।