ग्वालियर में मर्डर, शादी के चार दिन पहले बेटी ने कर दिया ऐसा काम, पिता घर पहुंचा और मार दी गोली

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बार फिर ऑनर किलिंग का मामला आया सामने पिता और चचेरे भाई ने युवती की गोली मारकर की हत्या, 18 जनवरी को थी युवती की शादी, युवती करना चाहती थी कहीं अपने प्रेमी से विवाह,नाराज पिता और चचेरे भाई ने कट्टे और पिस्टल से की युवती पर फायरिंग,3 से 4 गोलियों युवती के शरीर में गोली मारी युवती तनु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी पिता महेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का चचेरा भाई राहुल मौके से फरार हो गया, फोरेंसिक टीम और पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है,गोला का मंदिर थाना अंतर्गत आर्दश नगर कॉलोनी की यह घटना है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश