ग्वालियर में लग्जरी कार में सवार होकर आए बकरी चोर, पुलिस पीछे पड़ी तो जंगल में कार छोड़कर भागे

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बकरी चोरी का अजब मामला सामने आया है.कार सवार बकरी चोरों ने चरवाहे की बकरी चोरी कर ली और फरार हो गए। चरवाहे की सूचना पर जब पुलिस ने बकरी चुरा कर भाग रहे चोरों का पीछा किया तो चोर पुलिस को पीछे आता देखकर गाड़ी को जंगल में छोड़कर फरार हो गए,पुलिस ने गाड़ी के मालिक सहित अन्य अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दरअसल ग्वालियर के बेहट थाना क्षेत्र के चक दंगियपुरा निवासी मंगल सिंह बकरी चराने मौ रोड पर पहुंचा था,तभी सफेद रंग की टाटा कार MP07 -CG6685 वहां पर पहुंची और उसमें से एक युवक उतरा और बकरी चोरी कर कार में डालने लगा।
बकरी चोरी करते युवकों को देखकर मंगल सिंह ने शोर मचाया तो कार सवार वहां से भाग निकले। मंगल सिंह ने तुंरत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो कार सवार जंगल में अपनी कार छोड़कर भाग निकले।
पुलिस ने कार को जब्त कर थाने पहुंचा दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.शुरुआती जांच पड़ताल में पता लगा है कि गाड़ी ग्वालियर के शब्द प्रताप आश्रम निवासी अनिल जादौन नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। फिलहाल पुलिस बकरी चोरों की तलाश में जुटी हुई है।