News inshorts पर प्रकाशित खबर के बाद बन गई दयाल धाम के सामने लक्ष्मण तलैया की घाटी की रोड़

News inshorts पर प्रकाशित खबर के बाद बन गई दयाल धाम के सामने लक्ष्मण तलैया की घाटी की रोड़

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में लक्ष्मण तलैया की एक घाटी से लोग डरने लगे थे, आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं दयाल धाम के सामने बनी घाटी की क्योंकि यहां पर घाटी की रोड़ पूरी तरह से जर्जर हो गई थी और बाइक सवार भी घायल हो रहे थे। इसकी खबर कुछ दिन पहले न्यूज inshorts द्वारा प्रकाशित की गई थी और जिम्मेदारों को भी न्यूज inshorts द्वारा अवगत कराया गया था।

न्यूज inshorts की खबर का बड़ा असर हुआ है और दयाल धाम के सामने बनी लक्ष्मण तलैया की घाटी की रोड़ को जिम्मेदारों द्वारा बनवा दिया गया है, जिस से अब आवागमन में लोगों को कोई भी परेशानी नहीं हो रही है।

आपको बता दें कि इस घाटी पर सड़क का नामोनिशान मिट गया था लेकिन अब वापस फिर से सड़क बन गई है और क्षेत्रीय लोग भी काफी खुश हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )