ग्वालियर में दोस्त ने अपने ही दोस्त का कर लिया अपहरण फिर दतिया ले जाकर की जमकर मारपीट, जानिए पूरा मामला

ग्वालियर में दोस्त ने अपने ही दोस्त का कर लिया अपहरण फिर दतिया ले जाकर की जमकर मारपीट, जानिए पूरा मामला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दिन दहाड़े अपहरण का एक मामला सामने आया है, एक युवक ने अपने ही मित्र पर उसका अपहरण कर दतिया जिले के इंदरगढ़ ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है, फरियादी ने कहा कि उसने जब 25 हजार रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर किये तभी उसे मुक्त किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाले स्वप्निल शर्मा नामक युवक ने उसके मित्र और उसके साथियों पर अपहरण का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

युवक ने बताया कि उसके पिता की कुछ दिन पहले तबियत खराब हो गई थी उसे पैसे की जरूरत थी तो उसने अपने मित्र से 8000 रुपये उधार लिए थे और ब्याज सहित चुकाने की बात की थी। युवक ने बताया कि कल अचानक मेरा मित्र अपने कुछ साथियों के साथ आया और उससे पैसे मांगे, मैंने रुकने के लिए कहा तो उसने मुझे गाड़ी में डाला और मुझे उठाकर ले गए, स्वप्निल ने बताया कि आरोपी मुझे इंदर गढ़ ले गए, रास्ते भर मारते रहे और फिर वहाँ एक कमरे में बंधक बनाकर बेल्ट से बहुत मारपीट की ,उन्होंने कहा जब तक 25 हजार रुपए नहीं मिल जाते तब तक उसे नहीं छोड़ेंगे।

उसके बाद स्वप्निल ने अपने किसी मित्र से बात कर पैसों की व्यवस्था की और उसे अभिषेक राणा नामक युवक के एकाउंट में ऑन लाइन ट्रांसफर किये तब उन्होंने उसे छोड़ा। पुलिस ने बताया कि दो दोस्तों के बीच पैसों से जुड़ा मामला सामने आया है हमने युवक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, मामले की जांच कर आरोपी युवकों के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )