ग्वालियर में जुआ पकड़ने गई थी पुलिस की टीम जुआरियों ने कर दिया हमला, फिर जो हुआ

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम पर जुआ खेल रहे जुआरियों ने हमला कर दिया। जिसमें एएसआई के सिर में गहरी चोट लगी है। पुलिस पर हमला पुरासानी गांव में हुआ है। टीम ने अपनी जान बचाते फोर्स को बुलाया। लेकिन तब तक जुआरी फरार हो गए। हमला करने वालो में डकैत दयाराम गडरिया गैंग उसका रिश्तेदार है। वहीं पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल झांसी रोड़ थाने में पदस्थ एसआई अवदेश सिंह कुशवाह, एएसआई राजवीर यादव, जयपाल सिंह सहित पुलिस कर्मियों की टीम गस्त पर निकली थी। तभी ग्रामीणों से उन्हें इनपुट मिला कि पुरासानी गांव में जुआ का फड़ चल रहा है।
इस इनपुट पर पुलिस टीम पुरासानी गांव में चल रहे जुआ के फड़ पर पहुँची। जुआ का फड़ लगाकर जुआरियों ने पुलिस पर नजर रखने के लिए अपना संतरी तैनात कर रखा था। उसने पुलिस टीम को आता देख लिया तो पथराव कर दिया। अचानक हमले में पुलिसकर्मी फंस गए। इसमें एएसआई राजवीर सिंह के सिर में पत्थर लगने से गहरी चोट आई। इसके बाद टीम ने छुपकर अपनी जान बचाई और हमले की सूचना थाने पर दी। तभी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा लेकिन जब तक सभी जुआरी फरार हो गए।
पुलिस कर्मियों को पता चला कि वहां जुआ का फड़ जसवंत सिंह नाम का व्यक्ति चलता है। पुलिस पर पथराव शिवचरण बघेल, रामवीर बघेल और बलवीर बघेल ने किया था जो घर से गायब थे। कार्रवाई के दौरान पता चला कि आरोपी शिवचरण बघेल पूर्व मर गया डकैत दयाराम गडरिया का जीजा लगता है। फिलहाल पुलिस ने पुलिस टीम की शिकायत पर पथराव करने वाले तीनों आरोपियो के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।