ग्वालियर की मोहना पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी का किया खुलासा, 5 शातिर नकबजनों को पकड़ा

ग्वालियर की मोहना पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी का किया खुलासा, 5 शातिर नकबजनों को पकड़ा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश केग्वालियर की मोहना थाना पुलिस ने लाखों रूपये की चोरी का खुलासा करते हुए घर से सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी करने वाले 5 शातिर नकबजनों सहित खरीददार सुनार को गिरफ्तार किया है, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक बुलेरो गाड़ी व एक मोटर सायकिल 5 मोबाइल और चोरी का माल बरामद किया है। दरअसल ग्वालियर के मोहना थाना क्षेत्र में शिशुपाल राठौर के यहां 16 दिसंबर की दरमियानी रात्री को उसके घर के अन्दर के कमरे का ताला तोड़कर तकरीबन 4. 50 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात एक एलईडी टीबी व नगदी करीबन 80 हजार रुपए चोरी करके ले गए थे।

मामले की पड़ताल में लगी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी करने वाले आरोपी ग्राम खेड़ा थाना बिजौली में देखे गये हैं। उक्त सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों जितेंद्र, सुनील और जितेंद्र कुशवाह निवासी बिजौली को मौके से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहना में चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने ग्राम सिरसौद थाना हस्तिनापुर के रहने वाले दो अन्य आरोपियों सोनू और विनेश कुशवाह को भी दबोच लिया गया पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने गणेश कालोनी बरुआ नगर भिण्ड निवासी मनोज को चोरी का माल बेचा है।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी सुनार को भी उसके निवास से पकड़कर उसके पास से चोरी गया माल जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक बुलेरो गाडी व एक मोटर सायकिल व 5 मोबाइल भी जप्त किए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपी इंटरेस्टेट शातिर चोर है और उनका पुराना रिकॉर्ड है फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )