ग्वालियर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, शहर में मनाएंगे दिवाली का त्यौहार,केदारपुर से नयागांव तक हाई सिक्योरिटी जोन

ग्वालियर। सर संघचालक मोहन भागवत आज सड़क मार्ग से ग्वालियर पहुंचे, आरएसएस के मोहन भागवत ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड स्थित केदारधाम इलाके में होने जा रही आरएसएस की अखिल भारतीय स्तर की बैठक में शामिल होंगे यह बैठक 31अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगी बैठक में मिनी भारत का दृश्य दिखाई देने वाला है वहीं दीपावली त्यौहार पर समरसता का अनूठा उदाहरण दिखाई देगा। इस बैठक में देशभर से आरएसएस के तमाम अनुषांगिक सांगठनों के लगभग 400 से अधिक पूर्णकलिक प्रचारक सहित संघ के प्रथम श्रेणी से जुड़े सभी अखिल भारतीय अधिकारी ग्वालियर आ रहे हैं। कुल मिलाकर इस बैठक के लिए देशभर से केदारधाम में 550 लोगों का जमावड़ा आरएसएस के शताब्दी वर्ष हेतु खुद को अपडेट करने के लिए एकत्रित होने जा रहा है।
देशभर से आ रहे संघ के स्वयंसेवकों के इतने बड़े जमावडे में न तो जाति न धर्म केवल सत्य सनातन संस्कृति के दर्शन होंगे वहीं बैठक के दौरान पड़ने जा रहे दीपावली त्यौहार को ग्वालियर के स्वयंसेवक अनूठे अंदाज में मनाने की योजना बना रहे हैं। इसके माध्यम से जहां ग्वालियर के सभी संघ स्वयंसेवकों की इस बड़ी बैठक के साथ खुद की सहभागिता का भाव जागृत होगा वहीं समरसता के संदेश का प्रगटीकरण भी होगा।
इस योजना के अनुसार दीपावली त्यौहार पर ग्वालियर के संघ परिवारों में बनने वाले परम्परागत पकवानों को एकत्रित किया जाएगा और देशभर से बैठक में आए लोगों तक पहुँचाया जाएगा। आरएसएस चीफ मोहन भागवत के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतेजामत कर दिए गए हैं बैठक स्थल पर किसी के भी आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है केवल वही लोग अंदर जा सकते हैं जिनको पात्रता है।