ग्वालियर की लक्ष्मण तलैया पर 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा दीपोत्सव, तैयारियां जोरों पर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में लक्ष्मण तलैया तालाब पर हर साल की तरह इस बार भी विशाल दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि इस बार ग्वालियर की लक्ष्मण तलैया तालाब पर 11 हजार दीपक जलाए जाएंगे। यह कार्यक्रम ग्वालियर की लक्ष्मण तलैया तालाब पर हर साल आयोजित होता है।
कार्यक्रम में सभी क्षेत्रवासी अपने साथ दीपक लाते हैं और पूजा अर्चना कर दीपक जलते हैं। आपको बता दें कि इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर 2024 की शाम को आयोजित होगा और देर रात तक चलेगा। कार्यक्रम में जमकर आतिशबाजी भी की जाएगी और भगवान श्री राम की महाआरती संतों द्वारा की जाएगी, अंत में सभी को प्रसाद का वितरण किया जाएगा।