ग्वालियर में शादी के तीन दिन बाद सास को कमरे में बंद कर भाग गई बहू, स्टेशन पर पकड़ी गई, किया यह बड़ा खुलासा

ग्वालियर में शादी के तीन दिन बाद सास को कमरे में बंद कर भाग गई बहू, स्टेशन पर पकड़ी गई, किया यह बड़ा खुलासा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शादी के 3 दिन बाद बहू सास को कमरे में बंद करके भाग गई और ग्वालियर स्टेशन पहुंच गई। बिहार जाने के लिए महिला ट्रेन में बैठने वाली थी, उससे पहले सास ने उसे पकड़ लिया हंगामा हुआ तो जीआरपी दोनों को पकड़कर थाने ले गई। बहू का कहना था कि उसे 50 हजार रुपए में बेचा गया है जबकि सास का कहना था की बहू के इरादे ठीक नहीं है। उसकी मां ने ही कहा है कि जब तक वह नहीं आए उसे कहीं जाने नहीं देना यह घटना गुरुवार की है।

काफी देर तक दोनों महिला एक दूसरे पर आरोप लगाती रहीं इसके बाद समझौता हो गया और दोनों घर चली गईं। अभी पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है युवती की शादी 7 अक्टूबर को मंदिर में हुई थी युवती शादी के 3 दिन बाद सास को घर के अंदर बंद कर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। लेकिन सास ने पड़ोसियों की मदद से कमरे का गेट खुलवाया और पीछे से वह भी रेलवे स्टेशन पहुंच गई, लड़की का कहना था कि उसे 50000 में उसे बेचा गया है। दोनों महिलाओं के बीच समझौता हो गया और दोनों घर चली गई।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )