ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा डिवाइडर पर चढ़कर पलटी कार,तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। शीतला माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे युवकों की कार पलट गई, जिसमें तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है। दो अन्य दोस्तों की हालत गंभीर है जिन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड बहुत तेज थी और कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।
यह घटना झांसी रोड़ थाना क्षेत्र में आने वाले विक्की फैक्ट्री के पास की है, घटना में विवेक जोशी ,ऋतिक माझी और संजय धाकड़ की मौत हो गई है। सौरभ जोशी और एक युवक घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है झांसी रोड़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश