ग्वालियर में पड़ोसी को फसाने युवक ने अपनी बहन का पत्थर से फोड़ दिया सिर, देखें वीडियो

ग्वालियर। पड़ोसी परिवार को फसाने के लिए ग्वालियर में एक युवक ने अपनी ही बहन का सिर भारी भरकम पत्थर से फोड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष ने पड़ोसी की करतूत से बचाने के लिए ग्वालियर एसपी से गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की घायल मां का मेडिकल कराए जाने के बाद विधि संगत कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। दरअसल सिरोल थाना अंतर्गत ग्राम अड्डू पुरा निवासी दीपू राजोरिया मंगलवार को एसपी ऑफिस में आयोजित पुलिस की जनसुनवाई में अपनी घायल बुजुर्ग मां को लेकर पहुंचा।
दीपू ने सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार को बताया है कि वह पेशे से ई रिक्शा चालक है। घर पर उसकी मां जनरल स्टोर की छोटी दुकान चलाती है। दीपू के अनुसार 24 सितंबर को जब वह अपनी ई रिक्शा पर था, तभी पड़ोस में रहने वाले भोलू उर्फ डैनी, टीना और गीता से गाली गलौंच करने से रोकने पर उसकी मां का विवाद हो गया था। उसकी मां ने विवाद की सूचना दीपू को दी थी। जब वह घर पहुंचा तो पड़ोसी परिवार के लोगों ने उसकी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में उसकी मां के सिर में गंभीर चोट आई है।
इसके बाद उसने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की, पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। दीपू का आरोप है कि सिरोल थाना पुलिस ने आरोपी पक्ष के साथ सांठगांठ करके अगले दिन उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करा दी। दीपू ने सीएसपी को घटना के कुछ वीडियो भी दिखाए हैं। जिनमें आरोपीगण खुद को भारी भरकम पत्थर से चोट पहुंचाते देखे जा रहे हैं। दीपू का कहना है कि ये वीडियो गांव वालों ने बनाए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इतना ही नहीं दीपू का आरोप है कि आरोपी पक्ष ने खुद को चोट पहुचाकर उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करा दी है।