ग्वालियर में मोबाइल चलाने नहीं दिया तो पत्नी और साली ने मिलकर जीजा को पीटा, जानिए पूरा मामला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में थाटीपुर क्षेत्र में आने वाले भीम नगर में एक युवक ने अपनी साली को मोबाइल फोन चलाने के लिए नहीं दिया, इस बात से साली अपने जीजा से इस कदर नाराज हो गई कि उसने मारपीट शुरू कर दी खास बात है कि युवक की पत्नी ने भी साली का साथ दिया था और पत्नी और साली ने मिलकर युवक को गालियां दी और पत्थर मारकर उसे घायल कर दिया। घटना थाटीपुर क्षेत्र में आने वाले भीम नगर की है।
दीपक जाटव नाम का युवक थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की है,उसने बताया है की साली ने मोबाइल चलाने के लिए मांगा था जब उसे मोबाइल देने से मना कर दिया तो साली ने पत्नी के साथ मिलकर गालियां देना शुरू कर दी और ऐसा करने पर रोका तो दोनों ने मिलकर मारपीट की है। इस दौरान पत्नी ने चिल्लाते हुए कहा कि अगर मोबाइल फोन नहीं चलाने दिया तो तुझे घर में नहीं रहने देंगे। यह घटना 26 सितंबर की है।