ग्वालियर में हाईवे पर एक्टिवा सवार को बदमाश ने कट मारा, पीछा किया तो युवक को मारी गोली

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक्टिवा सवार युवक को कट मारकर बदमाश भागने लगे, जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने युवक के भाई को गोली मार दी, घटना पनिहार थाना क्षेत्र की है घटना गुरुवार की है, घटना का पता चलते ही पुलिस हरकत में आई और बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई पुलिस से घिरता हुआ देख बदमाश एक जीप और कार छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें की एक्टिवा सवार एक युवक को तेज स्पीड में आई बोलेरो ने कट मार दिया। जब एक्टिवा सवार युवक ने विरोध किया तो आरोपी उस से गाली गलौज कर भाग गया, युवक ने अपने भाई राघवेंद्र सिंह गुर्जर को इसकी सूचना दी राघवेंद्र अपने साथियों के साथ मिर्चा गांव पर बदमाशों के इंतजार करने लगा और जब उसने बोलेरो सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी।
इसमें राघवेंद्र के पैर पर गोली लगी है घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने बोलेरो को लखनपुरा पर छोड़ा और कार में सवार हो गए पुलिस लगातार उनका पीछा कर रही थी ,जिसके बाद बदमाश अपने वाहन को छोड़कर भाग गए पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।