Gwalior News: कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान, देखें क्या बोले

Gwalior News: कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान, देखें क्या बोले

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर आए मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा की। सरकार के खिलाफ निकाली गई कांग्रेस की न्याय यात्रा पर मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं समझता हूं कि कांग्रेस को अपने ज्ञान में वृद्धि करना चाहिए जब यूपीए की गवर्नमेंट थी, उस समय स्वामीनाथन साहब ने एमएसपी के बारे में रिकमेंडेशन की थी और वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपी गई थी। एमएसपी से संबंधित जो रिकमेंडेशन थी, उसको यूपीए सरकार ने पालन करने के लिए जो कमेटी बनाई थी। उस कमेटी ने उसको निरस्त कर दिया था। तो एमएसपी जैसी थी वैसी थी।

मुझे प्रसन्नता है कि जब नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तब किसानों को निरंतर लाभ मिले, वे इस स्थिति से निकले और उनको उचित दाम उनकी फसलों का मिल सके। जिसके लिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने एमएसपी के लिए नया मेकैनिज्म स्वामीनाथन साहब की रिपोर्ट के आधार पर बनाया और प्रतिवर्ष लागत मूल्य को जोड़कर उसमें 50% मुनाफा जोड़कर घोषित की जाती है। मैं समझता हूं कि कांग्रेस के लोगों को समझना चाहिए और अब हर साल एमएसपी में वृद्धि हो रही है।

वहीं प्रदेश प्रदेश सरकार के नए सिरे से 5000 के कर्ज लेने पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि दुनियां उसी को कर्ज देती है जिसकी कर्ज लेने की हैसियत हो, क्षेत्र का विकास करने और जनता को सुविधा दिलाने के लिए कर्ज लेना बुरी बात नही है, सरकार कर्ज लेती है, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार की वित्तीय स्थित ठीक है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )