ग्वालियर में नदी में मिली बोरी, खोली तो निकली 19 साल की युवती की लाश, फैली सनसनी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बोरी में युवती की लाश मिली, यह घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र में आने वाली सांक नदी की है युवती की हत्या कर शव ठिकाने लगाने बोरी में बंद किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस मामले की जांच कर रही है प्रारंभिक पड़ताल में मामला हत्या का नजर आ रहा है।
फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। फोरेंसिक टीम के अनुसार युवती की उम्र 19 से 20 साल के लगभग है। पुलिस ने शव को डेड हाउस में रखवा दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवती का शव सांक नदी में बोरी में बंद मिला है मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश