ग्वालियर की लक्ष्मण तलैया पानी से हुई लबालब, बहकर सड़क पर आ गई बड़ी मछली, देखें वीडियो

ग्वालियर की लक्ष्मण तलैया पानी से हुई लबालब, बहकर सड़क पर आ गई बड़ी मछली, देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगातार बारिश हो रही है और शहर जलमग्न हो गया है। नाले नालियां उफान पर आ गए तो सड़क तालाब बन गई है, ग्वालियर के लक्ष्मण तलैया भी पूरी भर चुकी है जिस कारण लक्ष्मण तलैया से अब मछलियां भी बह कर बाहर सड़क पर आने लगी हैं गुरुवार की सुबह एक बड़ी मछली को सड़क पर देखकर लोग हैरान हो गए। तत्काल लोगों ने मछली को पकड़ा और वापस लक्ष्मण तलैया में भेज दिया है।

आपको बता दें कि ग्वालियर जिले में लगातार बारिश होने के कारण तिघरा भी भर चुका है, इसके साथ ही पिछले कई घंटे से हो रही तेज बारिश के कारण ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और एडवाइजरी जारी की है निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि जल भराव क्षतिग्रस्त मकान होने की अवस्था में सावधान रहें।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )