ग्वालियर में भारी बारिश से हाहाकार, 12 सितंबर को स्कूलों में छुट्टी घोषित,देखें वीडियो

ग्वालियर में भारी बारिश से हाहाकार, 12 सितंबर को स्कूलों में छुट्टी घोषित,देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद ग्वालियर कलेक्टर ने 12 सितंबर गुरुवार को सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है, आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण जिले के सभी आंगनवाड़ी के साथ ही नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यह छुट्टी केवल बच्चों के लिए होगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका प्राचार्य , सहायक प्राचार्य और सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों पर उपस्थित रहेंगे, वहीं कलेक्टर रुचिका चौहान ने लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की निचली बस्तियों के निवासियों से अपील की है कि यदि कहीं पानी भरने की स्थिति हो तो जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित शासकीय भवनों में आश्रय लें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )