हादसों को निमंत्रण दे रही दयाल धाम के सामने बनी लक्ष्मण तलैया की घाटी! सड़क जर्जर ,गिरकर चोटिल हो रहे लोग

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मौजूद लक्ष्मण तलैया की एक घाटी से निकलने से अब लोग डरने लगे हैं, आपको बता दें कि इस घाटी से निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि जर्जर सड़क और सड़क पर बने गहरे – गहरे गड्ढों में गिरकर बाइक सवार घायल हो रहे हैं। लोगों ने सड़क की मरम्मत की मांग भी की है लेकिन जिम्मेदारों ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है।
इस घाटी पर सड़क का नामोंनिशान पूरी तरह से मिट गया है और लोगों को यहां से निकलने में दिक्कत आ रही है। लेकिन जिम्मेदार इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, यह घाटी ग्वालियर के लक्ष्मण तलैया पर दयाल धाम के सामने बनी हुई है। इस घाटी की सड़क काफी जर्जर है जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसमें सुधार को लेकर उदासीन बने हुए हैं।
वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है और बरसात में तो यहां पर बाइक चालक गिरकर घायल भी हो रहे हैं, इस सड़क पर गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है।