ग्वालियर में सफाई कर्मी के साथ मारपीट का मामला आया सामने, निगम कर्मचारियों ने किया थाने का घेराव

ग्वालियर में सफाई कर्मी के साथ मारपीट का मामला आया सामने, निगम कर्मचारियों ने किया थाने का घेराव

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के हजीरा थाना क्षेत्र की पीएचई कॉलोनी में सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, सफाई कर्मी के साथ मारपीट के बाद नगर निगम कर्मचारियों ने थाने का घेराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

हजीरा के पीएचई कॉलोनी में सफाई कर रहे निगम कर्मचारी के साथ उस समय मारपीट कर दी गई जब वो काम करने के दौरान कॉलोनी के ही स्थानीय व्यक्ति अजीत चंदेल ने सफाई व्यवस्था को लेकर गाली गलौज कर दी।

जब सफाई कर्मी धीरज करौसिया ने उसे गाली देने से मना किया तो अजीत चंदेल ने उसकी मारपीट कर दी, निगम के WHO ने बीच बचाव कर उसे मौके से हटाया, इस घटना से आक्रोशित नगर निगम कर्मचारियों ने थाने पर हंगामा कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अजीत चंदेल के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )