ग्वालियर में भाजपा नेता भीकम खटीक के वायरल वीडियो के मामले ने पकड़ा तूल, कार्रवाई की मांग को लेकर पार्षद पति ने दिया आवेदन

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भाजपा नेता भीकम खटीक के वायरल वीडियो का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा नेता भीकम खटीक के खिलाफ मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले समिति और वार्ड 33 के भाजपा पार्षद प्रतिनिधि ने शिकायती आवेदन दिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरसअल ग्वालियर वार्ड 36 के भाजपा पार्षद भावना कनौजिया के पिता भीकम खटीक का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें भाजपा नेता भीकम खटीक द्वारा ग्वालियर के भाजपा सांसद भारत सिंह कुशवाह, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जैसे नेताओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। इस मामले में भी भीकम खटीक को भाजपा ने नोटिस जारी कर दिया है। वहीं अब कुशवाह समाज भी भीकम खटीक के खिलाफ लामबंद हो गया है।
कुशवाह समाज के महात्मा ज्योतिबा फुले जन कल्याण समिति ने ग्वालियर पुलिस से शिकायत की है। समिति अध्यक्ष महेश कुशवाह ने एडिशनल एसपी को ज्ञापन देते हुए कहा है कि कुशवाह समाज के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने के लिए भीकम खटीक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जाए। वहीं वार्ड 33 की भाजपा पार्षद सुनीता के पति अरुण कुशवाह ने भी भीकम खटीक के खिलाफ ग्वालियर पुलिस को शिकायत आवेदन दिया है।
पार्षद पति अरुण कुशवाह ने बताया कि उनकी ही पार्टी के नेता भीकम खटीक कई दिनों से उनकी छवि खराब कर रहा है और फर्जी केस दर्ज करने की धमकियां भी दूसरे लोगों को माध्यम से दे रहा है। जिसकी शिकायत कर कार्ववाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने महात्मा ज्योतिबा फुले समिति और वार्ड 33 के भाजपा पार्षद के पति का आवेदन ले लिया है वही इन आवेदनों की जांच के बाद अगली कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।