Gwalior News: घाटीगांव में जंगल की भूमि पर बना टीआई की पत्नी का ढाबा वन विभाग की टीम ने तोड़ा, अतिक्रमणकारियों ने मचाया उत्पात

Gwalior News: घाटीगांव में जंगल की भूमि पर बना टीआई की पत्नी का ढाबा वन विभाग की टीम ने तोड़ा, अतिक्रमणकारियों ने मचाया उत्पात

ग्वालियर। पुलिस की दबंगई और राजनीतिक रसूख के चलते टीआई की पत्नी द्वारा कब्जाई गई जमीन पर बने आलीशान होटल को आखिरकार वन विभाग की टीम ने डीएफओ अंकित पांडेय के नेतृत्व में तोड़ दिया इनके आगे टीआई की एक न चली, आपको बता दें कि ग्वालियर के कई थानों में पदस्थ रहे टीआई विनय शर्मा की पत्नी ने फॉरेस्ट की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था और इसके बाद स्थानीय प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों से मिलकर वन भूमि की रजिस्ट्री और डायवर्सन के साथ नामांतरण भी करवा‌ लिया था।

दरअसल ग्वालियर में पदस्थ टीआई विनय शर्मा की पत्नी ने घाटीगांव ब्लॉक के दौरार में हाईवे किनारे वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से होटल का निर्माण कर लिया था, जब इसकी जानकारी वन विभाग को‌ लगी तो मामला कोर्ट में गया काफी सालों तक केस चलने‌ के बाद टीआई विनय शर्मा की पत्नी का दावा खारिज हो‌ गया और वन अमले ने अवैध रूप से बने होटल को बुलडोजर की मदद ध्वस्त कर‌ दिया।

सूत्रों के मुताबिक टीआई ने अपने राजनीतिक आकाओं से भी डीएफओ को फोन करवाए लेकिन मामला भोपाल स्तर का‌ था तो कार्रवाई बदस्तूर जारी रही,‌मौके पर‌‌ पहुँची वन विभाग और पुलिस की टीम को स्थानीय लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा जिसके बाद उन्हें समझाइश देकर शांत कर दिया गया।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )