प्रधानमंत्री आवास की चौथी मंजिल के फ्लैट से गिरकर 3 साल के मासूम की हुई मौत, सागरतल की घटना

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सरकारी मल्टी प्रधानमंत्री आवास की चौथी मंजिल की एक फ्लैट से 3 साल का मासूम बच्चे की गिरने से मौत हो गई। बच्चा कमरे के पलंग पर चढ़कर खिड़की से झांक रहा था उसी दौरान यहां हादसा हो गया। खिड़की में जाली नहीं लगी हुई थी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन उससे पहले ही बच्चे के माता-पिता अपने पुश्तैनी मकान लेकर रवाना हो गए और उन्होंने कोई शिकायत नहीं की। वही पुलिस का कहना है अगर शिकायत होती है तो कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागरताल रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना की मल्टी है। जिसमें 1296 फ्लैट हैं। इसी मल्टी में हजीरा गदाईपुरा में रहने वाले अक्षय सिंह सिकरवार दो महीने पहले अपनी पत्नी, इकलौते 3 साल के बेटे अनंत के साथ रहने के लिए आए थे। यहां वह चौथे माले पर फ्लैट में रह रहे थे। देर रात अनंत अपने फ्लैट की खिड़की के पास खेल रहा था। मल्टी के निर्माण के समय ही खिड़की बनी थी। लेकिन उसमें जाली नहीं लगी थी। मासूम अनंत मां-पिता के सामने खेल रहा था। खेलते-खेलते कब वह खिड़की तक पहुंचा और नीचे गिर गया। बच्चे को गिरता देख परिजन तत्काल नीचे पहुंचे।
लेकिन मासूम की चार मंजिल से गिरकर स्पॉट पर ही मौत हो गई। बच्चे के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। तत्काल उसे उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बच्चे को लेकर वापस लौटे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन पता लगा कि पीड़ित परिवार मूल रूप से गदाईपुरा हजीरा का रहने वाला है। बच्चे के शव को लेकर परिवार अपने पुश्तैनी घर चला गया है। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई है। लेकिन मृतक बच्चे के माता-पिता ने कोई शिकायत नहीं की। वहीं पुलिस का कहना है अगर इस राशि को लेकर कोई शिकायत होती है तो वह कार्रवाई करेगी।