सिंधिया, कमलनाथ और सलमान के साथ फोटो से रौब जमाता था कथावाचक, ग्वालियर पुलिस ने रिमांड पर लिया

ग्वालियर। डीजीपी सुधीर सक्सैना को केंद्रीय का पीए बनकर तबादलों के लिए मैसेज करने बाला कथावाचक पुष्पेंद्र दीक्षित बहुत शातिर है। वह कथा वाचने की आड़ में ठगी की दुकान काफी समय से चला रहा था। वह खुद को मंत्री का पीए और रिश्तेदार बताकर अफसरों को फोन करता था। अफसरों से सीधे मुलाकात करने बाई चला जाता था। जहां कथा करने के लिए जाता था, वहां यजमानों से लाखों रुपये वसूलने के अलावा मंत्री, नेता, अफसरों के साथ अपने फोटो उन्हें दिखाकर उन्हें यह विश्वास दिला देता था कि वह कोई भी काम आसानी से करा सकता है।
ग्वालियर एसपी का का कहना है कि आरोपी को 8 तारीख तक रिमांड पर लिया गया है उसके कई सारे राज्यों में यजमान थे और मुंबई बेंगलुरु वह जाया करता था आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह किन लोगों के संपर्क में था। पूछताछ में आरोपी से जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है और मोबाइल से जो भी डाटा मिलेगा उसके आधार पर इन्वेस्टिगेशन की जाएगी।