ग्वालियर में पड़ोसियों की हरकत से परेशान होकर महिला पहुंची नगर निगम कार्यालय, लगाई मदद की गुहार

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के गुढा़ इलाके में रहने वाली सुमन भदोरिया पिछले 3 महीने से लगातार अपने पड़ोसी किशोरी देवी राजावत और उसके बेटों की हरकत के बारे में नगर निगम और पुलिस के अफसरों को शिकायत कर रही हैं। लेकिन बार-बार की शिकायत के बावजूद सुमन भदोरिया के आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सुमन का आरोप है कि किशोरी देवी राजावत उसके बेटे सुनील प्रियांशु प्रांजल और साजन राजावत द्वारा गली में अवैध निर्माण किया जा रहा है।
इसकी शिकायत वह 2 मई से लगातार नगर निगम राजस्व और पुलिस अधिकारियों से कर रही हैं। लेकिन नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण पर अब तक रोक नहीं लगाई जा रही है। उनका कहना है कि किशोरी देवी राजावत के द्वारा नगर निगम की अनुमति के बिना गली में छज्जा निकाल लिया गया है और लगातार पानी फैलाने से उनके मकान की नींव हिल गई है।
यहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है। किशोरी देवी और उसके लड़के सुमन भदौरिया और उनके परिवार के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने पर उतर आते हैं। मंगलवार को भी जनसुनवाई में सुमन भदोरिया ने नगर निगम में आवेदन पेश किया है और किशोरी देवी राजावत के अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।