ग्वालियर में युवती के साथ 2 मनचलों ने की छेड़छाड़, मारपीट कर भाग गए

ग्वालियर में युवती के साथ 2 मनचलों ने की छेड़छाड़, मारपीट कर भाग गए

ग्वालियर। मध्य प्रदेश ग्वालियर जिले में घर से छोटी बहन के साथ दवा लेने के लिए जा रही युवती से दो मनचलों ने छेड़छाड़ की और जब युवती ने विरोध किया तो मनचलों ने युवती की मारपीट कर दी। उसे बचाने के लिए छोटी बहन और भाई आए तो उनकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी भाग निकले। जिसकी शिकायत भाई बहनों ने थाने में की है। वहीं पुलिस ने मनचलों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दरअसल जनकगंज थाना क्षेत्र के गुप्तेश्वर कॉलोनी में रहने वाले 24 साल की युवती मेडिकल पर दवा लेने के लिए छोटी बहन के साथ जा रही थी। तभी वह थोड़ी दूर पर पहुंची थी कि दो मनचले देव गुर्जर और बुलट राजा ने उससे छेड़छाड़ कर उसका हाथ पकडकऱ ले जाने लगे। अचानक हुई घटना से युवती सहम गई और आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी मारपीट कर दी।

जानकारी मिलते ही भाई वहां पर पहुंचा और बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसकी मारपीट कर दी और धमकी देकर फरार हो गए। अपने साथ हुई घटना की शिकायत लेकर भाई बहन थाने पहुंचे और दोनों मनचलों के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने दोनों मनचलों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )