दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे के बाद ग्वालियर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, नारायण कृष्णा टावर किया गया सील

दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे के बाद ग्वालियर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, नारायण कृष्णा टावर किया गया सील

ग्वालियर। दिल्ली में राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे के बाद ग्वालियर नगर निगम की नींद खुल गई है और इसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए ग्वालियर नगर निगम के अधिकारी लगातार बड़े प्रतिष्ठानों और बिल्डिंगों की जांच में जुट गए हैं, ग्वालियर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में नारायण कृष्णा टॉवर को फायर एनओसी न होने के चलते सील कर दिया गया आपको बता दें की नारायण कृष्ण टावर की फायर एनओसी 2 साल पहले एक्सपायर हो चुकी थी जबकि इस बिल्डिंग में कोचिंग लाइब्रेरी बैंक और तमाम सारे प्रतिष्ठान मौजूद हैं।

नारायणा कृष्णा टॉवर में स्थित प्रतिष्ठानों‌ के संचालकों ने इस कार्रवाई का विरोध‌ किया लेकिन निगम प्रशासन और पुलिस के आगे उनकी एक‌ न चली, इससे पहले नगर निगम ने बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की थी, हालांकि देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर नगर निगम प्रशासन और पुलिस की टीम ने निगम के एडिशनल कमिश्नर मुनीब सिकरवार के नेतृत्व में नारायणा कृष्णा को सील करने की कार्रवाई की है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि नगर निगम प्रशासन कोई बड़ा हादसा घटित होने के बाद ही क्यों जागता है जबकि शहर में कई बार आगजनी के हादसों में कई नागरिकों की जानें जा चुकी हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )