मुरैना में नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस मामले में महिला के पिता और भाई ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था महिला का सुसाइड नोट भी मिला है।
इसमें महिला ने ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद पिता और भाई ने ससुराल वालों पर आरोप लगाकर बेटी को मार डालने की बात कही है। यह घटना गुरुवार की है आपको बता दें कि महिला का नाम पूजा था और विवेक यादव से उसकी शादी हुई थी, विवेक यादव संजय कॉलोनी में रहते हैं।
शादी में महिला के पिता उम्मेद ने 17 लाख रुपए दहेज और गृहस्थी का सामान दिया था। लेकिन इसके बाद भी ससुराल वाले पूजा को दहेज लाने के लिए परेशान कर रहे थे, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।